सीवान शहर मे बढ़ते यातायात कि समस्या को देखते हुऐ रेडियो स्नेही ने की एक अनूठी पहल।
कृष्णप्रताप/सिवान
रेडियो स्नेही कि अनूठी पहल। सीवान शहर मे बढ़ते यातायात कि समस्या को देखते हुऐ रेडियो स्नेही ने एक अनूठी पहल कि हैं। जिसके अंतर्गत आज सीवान शहर के विभिन्न स्थानो पर रेडियो वितरित किया गया।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता और सांसद पुत्र हैप्पी यादव, युवा भाजपा अध्यक्ष बंटी कुमार, भाजपा नेता सुधीर जायसवाल, डा. मधुसूदन प्रसाद एवं रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसूदन पंडित के द्वारा जेपी चौक पर मनोरमा आयुर्वेदिक दुकान, बबुनिया मोड़ पर पीके पान दुकान, बबुनिया रोड़ मे बब्बन पान दुकान, स्टेशन पर सोनू जेनेरल स्टोर एवं DAV मोड़ पर मुन्ना बुक स्टॉल पर रेडियो वितरित किया गया।
साथ हि उक्त दुकानदारों को स्नेही मित्र बनया गया, जो शहर मे ट्रेफिक कि समस्या से लोगो को अवगत कराएंगे। ताकि रेडियो के माध्यम से लोगो को पल पल कि ख़बर बताई जा सके।
जिससे सीवान शहर मे आने वाले लोगो को ट्रेफिक कि समस्या से जूझना ना पड़े। रेडियो स्नेही के डाइरेक्टर मधुसूदन पंडित ने बताया कि इस अभियान के तहत शहर के हर रोड़ मे स्नेही मित्र बनाया जाएगा, जिससे हमारे अभियान को सफलता मिलेगी। इस अवसर पर आरजे राणा, मनीष कुमार, विकाश कुमार, आरजे सुजाता आदि मौजूद रहे।