विद्यालय में खसरा रूबला टीकाकरण का चला अभियान।
कृष्णप्रताप चंद्रवंशी:
गोरेयाकोठी बाजार से दक्षिण मुसहर टोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत वर्ग एक से पांच तक के उम्र 6 वर्ष से 15 वर्ष तक लगभग 200 बच्चे और बच्चियों को टिका दिया गया।
टीकाकरण समय स्वास्थ केंद्र से आईं ए एन एम सुगंधि देवी,प्राचार्य मकसूद आलम अंसारी,सहयोगी शिक्षक राकेश कुमार चौधरी,मनोज कुमार चौधरी समेत सभी शिक्षक एवं बच्चों के माता पिता मौजूद थे।
Spread the love